योगीराज में पत्रकार असुरक्षित विक्रम जोशी को पत्रकारों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

भदोही ।। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या को लेकर शुक्रवार को नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी के मार्फत भेजने के लिए उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार भगवान दास गुप्ता को सौंपा गया।इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या से भदोही के पत्रकार मर्माहत है और इसकी निंदा करते हैं। घटना के बाद सरकार द्वारा मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के लिए घोषित सहायता राशि, उनकी पत्नी को शासकीय सेवा तथा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था के संबंध में लिया गया निर्णय काफी सराहनीय है। कहा कि प्रदेश में आएं दिन पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनकी हत्या तक कर दी जा रही है। पत्रकारों में इसको लेकर अपने सुरक्षा के प्रति चिंता है। सरकार प्रदेश में कोई ऐसा कानून बनाए जिससे की पत्रकारों के अंदर समा गया डर व भय समाप्त हो सके। कहा कि प्रदेश में पत्रकारिता के लिए एक अच्छा सा माहौल बनाया जाएं। ताकि बगैर किसी डर, भय व खौफ के प्रदेश के पत्रकार पत्रकारिता कर सके। वहीं पत्रकारों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाता है। उन्हे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है। ऐसे में पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करने के लिए सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है। कहा कि पत्रकारों को अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस बनवाने की अनुमति प्रदान की जाएं। लाइसेंस बनवाने में पत्रकारों के लिए सरलीकरण की व्यवस्था हो। साथ ही शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए जिस तरह से सांसदों व विधायकों को छूट दी जाती है। ठीक उसी तरह पत्रकारों के लिए भी छूट दिया जाएं। कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों को भी प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सकों, पुलिस व सफाई कर्मियों की तरह 50 लाख रुपए की बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।इस मौके पर शमशेर खां, साजिद अंसारी, नसीर कुरैशी, कैसर परवेज, हरीश सिंह, मो. फिरोज खां, आफताब अंसारी, ओबैदुल्लाह असरी, शमसुद्दीन मुन्ना, खुर्शीद खां, चंद्र बालक राय, हैदर संजरी, शाहिद सिद्दीकी मोनू, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट