लोजपा नेता सुभाष पासवान ने विद्युत अधीक्षक अभियंता जमुई को आवेदन देकर सिकंदरा के बिजली आपूर्ति सही करने का किया मांग।

सिकन्दरा(प्रवीण कुमार दुबे)  ।। सिकन्दरा प्रखंड में बिजली की आँख मिचौली से सिकन्दरा प्रखंड की जनता अब काफी परेशानी में जी रहे है नित दिन किसी ना किसी बहाने से बिजली गुल रहती है कभी तार टूटने की बहाना होता है तो कभी बिजली खम्भे गिरने की तो कभी मरम्मत की ऐसे में परेशानी तो सिकन्दरा की जनता को ही होता है इन्ही परेशानी को दलित सेना अध्यक्ष सह सिकन्दरा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष चन्द्र बोस उर्फ सुभाष पासवान ने सिकन्दरा की जनता को सही बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत अभियंता अधीक्षक जमुई को आवेदन देकर सिकंदरा में बिजली से हो रही परेशानी से अवगत कराया उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से सिकंदरा एवं अलीगंज के विद्युत आपूर्ति बद से बदतर हो चुकी है भीष्म गर्मी में भी घंटों तक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है ऐसे में आमजनों को कष्ट का काफी सामना करना पड़ रहा है इसके अतिरिक्त कोरोना काल में स्कूल बन्द होने के कारण बच्चों के पढ़ाई पर इसका बुरा असर पड़ रहा है कभी मरम्मत तो कभी तार टूट जाने का  कारण बताकर लंबे समय तक बिजली आपूर्ति से लोगो को वंचित रखा जाता है एक ही स्थल पर बार-बार तार का टूटना काफी आश्चर्यजनक है बिजली की आँख मिचौली से आम जनता काफी त्रस्त हैं और खास कर अभी धान की खेती का समय है ऐसे में अच्छी बारिश नही होने के कारण किसान बिजली पर ही निर्भर है और बिलजी की आँख मिचौली से किसान काफी परेशान है यू कहे कि किसानों के जीवन मरण के समय भी सिंचाई के लिए सही प्रकार से बिजली आपूर्ति नही मिल पा रही है जिसे गंभीर संकट उत्पन्न होने का खतरा मंडरा रहा है बता दें कि अलीगंज और सिकन्दरा क्षेत्र विगत कुछ सालों से सूखा प्रभावित है यहां के किसानों को अगर इस बार भी सही प्रकार से बिजली नहीं मिले तो भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है उन्होंने जिला विधुत अधीक्षक अभियंता से आग्रह करते हुऐ कहा कि सिकंदर में विद्युत व्यवस्था को नियमित करवाने पर जल्द से जल्द पहल करवाया जाए।




वही सिकन्दरा बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी ने बताया बताया कि जमुई सिकन्दरा लाइन में पुराने 33 हजार खम्बे से नये 33 हजार के खम्बे में तार और स्लेटर को बदला जा रहा है जिसे इस सप्ताह तक ठीक कर लिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट