बिस्कोमान भवन में उड़ रही है सोशल डिस्टेंटिंग की धज्जियां।

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर( भभुआ)रामगढ़ ।। एक ओर जहा वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान है तो लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आप सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करे।दूरी बनाकर रहे अतिआवश्यक है तो बाहर निकले लेकिन वही दूसरी तरफ रामगढ़ बिस्कोमान भवन पर सोशल डिस्टेंटिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है जो कि लोग एक  दूसरे में सटे हुए है जो कि इसका परिणाम बहुत ही भयंकर हो सकता है।लेकिन क्या करे किसान तो मजबूर है किसान करोना महामारी में भी खाद लेने के लिए मजबूर किसान सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक लाइन में लगे हैं। लेकिन लंबी लाइन होने के कारण अभी तक उन्हें खाद नहीं मिला। किसानों का आरोप है कि धूप में खड़े खड़े अगर कुछ हो जाता है तो लोग बोलेंगे की कोरोना हुआ है। और और वही एक किसान ने बताया कि हम दो दिनों से आ रहे है और लाइन में खड़े रह जाते है अगल बगल से जाकर कुछ लोग खाद ले लेते है और बहुत भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंटिंग की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है और हमलोगों का डर है कि कही हमलोगों को कोरोना न हो जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट