दो दिवसीय ऑनलाइन राखी बनाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पिंडरा ।। बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं ने इंदुस्तुफ के तत्वावधान में दो दिवसीय ऑनलाइन राखी बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया।  ग्रुप एडमिन प्रीति त्रिवेदी के साथ सुनीता पांडेय और अमृता सिंह ने जनपद के शिक्षकों को घरेलू सामग्री से राखियाँ बनाना ,थाली सजाना और नारियल डेकोरेशन बताया।इस अनलाइन कार्यशाला में  जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी की और इसे अपने अपने स्कूल के बच्चों से वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से साझा किया  ताकि कोरोना संकट के समय  बच्चे घर में रहकर ही त्यौहार की तैयारी कर सकें और उनकी रचनात्मकता में वृद्धि हो। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने अनलाइन उपस्थित होकर शिक्षकों के प्रयासों की प्रंशसा की और उन्हें समाज के प्रति शिक्षकों के असीमित  दायित्व का बोध कराया।कार्यशाला में कमलेश पांडेय, योगमाया लड्ढा,शशिभूषण त्रिपाठी, तूबा आसिम,अनुराधा सिंह,निधि कमल  आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट