ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया कजरी पर्व

संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

रोहनिया ।। ग्रामीण इलाकों में बृहस्पतिवार को मोहनसराय,राजातालाब, रोहनिया, कनेरी ,गंगापुर जगतपुर, विरभानपुर, शहावाबाद,दरेखु,मातलदेई, अमरा,अखरी,लठिया,बच्छाव,शहंशाहपुर,नरोत्तमपुर,खान पनियरा, जक्खिनी, मरुई, दिपापुर गांव की महिलाओं व लड़कियों ने परंपरा के अनुसार नाग पंचमी के दिन तालाब से मिट्टी लाकर उसे गोल पिंडी नुमा बनाकर उसमे जौ की बोई थी।जिसे कजरी केे दिन उस पिंडी से उगे अपनी अपनी जरई को लेकर कजरी गीत गाते हुए झुंड के साथ गांव की महिलाये परंपरा अनुसार तालाब में स्नान कर जरई को पानी मे डुबोकर मंदिर में चढ़ने के उपरांत पुनः कजरी गीत गाते हुए वापस गांव में आकर गांव के भाइयों व सगे संबंधियों के कान पर जरई बाधा।जरई बांधने पर गांव के सगे संबंधियों द्वारा महिलाओं को उपहार के रूप में नगद रुपया देकर परंपरा का निर्वहन किया गया। कजरी पर्व के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा रात में जगह-जगह समूह बनाकर कजरी भी गाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट