ग्रामीणों ने की जले ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग

भदोही ।। भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी, खरगपुर, महदेपुर ग्राम सभा मे ट्रांसफार्मर जलने से बिजली की समस्या से ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है जिससे धान के फसल सूखने के कगार पर है किसान कन्हिया लाल यादव उर्फ पिंडी यादव ने कहा कि लगातार एक हफ्ते से बिजली का फ्यूज उड़ जाता है हम लोग चंदा करके प्राइवेट लाइनमैन से किसी तरह फ्यूज लगवा लेते है लेकिन समस्या तब गंभीर हो गयी जब लगातार तीन बार फ्यूज उड़ा और चौथे दिन ट्रांसफार्मर भी जल गया जिससे बिजली की बहुत समस्या हो चुकी है कन्हिया लाल यादव का आरोप है गांव के कुछ ब्यक्तियों द्वारा ट्रांसफार्मर को ही लकड़ी से खोदा जाता है जिससे ट्रांसफार्मर बिगड़ जाता है उन्होंने ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ट्रांसफार्मर को  बस्ती से अलग कराया जाय जिससे भविष्य में कोई घटना न हो ट्रांसफार्मर सुरक्षित भी रहे किसान फौजदार यादव ने कहा है कि ट्रांसफार्मर बस्ती से अलग रहेगा तो कभी भी कोई घटना नही होगी इस अवसर पर धर्मराज यादव,मुकेश यादव,प्रदुम,अनिल यादव,धीरज आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट