ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त डॉ0 ओ पी मिश्रा

वाराणसी ।। हरहुआ यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने यह ठान लिया है कि किसी भी यूपी ग्रामीण पत्रकारों के ऊपर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उक्त बातें हरहुआ में आयोजित "कोरोना योद्धा"प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण व जिला कार्यालय का उद्घाटन के दौरान यू पी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 ओ पी मिश्रा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही डिजिटल युग मे काम कर रहे हैं लेकिन आज भी शब्दो की ताकत को कोई तोड़ व जबाब नही है। आज भी समाचार पत्रों में छपी हुई खबर को ही लोग विश्वसनीय मानते हैं, यह विश्वसनीयता बनी रहे, बरकरार रहे इसके लिए ग्रामीण पत्रकारों को भी "मशाल "जलानी व दिशा देनी होगी।कोरोना काल मे ग्रामीण पत्रकारों की असाधारण भूमिका के लिए पत्रकारों को "कोरोना योद्धा" सम्मान से सम्मानित कर उन्हें नए कठिन मार्ग पर चलने को प्रोत्साहित किया गया। इस वैश्विक महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए ग्रामीण पत्रकार इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अरबिंद मिश्रा ने ग्रामीण पत्रकार के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा बर्दास्त नही की जाएगी। सरकारी स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगी। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव आर पी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता के0 एल0 पथिक,मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, रामजियावन गुप्ता, मोहसिन रजा शास्त्री जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण "यश", संरक्षक ए0 एम0 पांडेय, कृष्णमोहन बंगा, आशीर्वाद गुप्ता ने गुलाब फूल व अंगवस्त्र भेंटकर विचार व्यक्त की। इसीक्रम में जिला कार्यालय व महालक्ष्मी साड़ी मंगलम फैशन सेंटर बाबतपुर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। क्राइम इन्वेस्टिगेशन व्यूरो के चेयरमैन में प्रदेश व जिला के पत्रकारों को "सोशल सर्विस वैरियर" प्रमाण पत्र दी,आजमगढ़ के गौरव ने प्रदेश अध्यक्ष को एक स्मरणीय पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में प्रयागराज जनपद के मो0 शादान हुसैन , आजमगढ़ के गौरव राय ,गोरखपुर के सत्यम त्रिपाठी सहित अवनीश मिश्रा, अरविंद कुमार, धनी शंकर सिंह, देवेन्द पटेल, मुस्ताक आलम, राहुल मिश्र, बाल कृष्ण प्रसाद,दिनेश यादव, सर्वेश यादव, घनश्याम गुप्ता, धनन्जय गुप्ता ,जयंत कुमार सिंह, भूपेंद्र उपाध्याय समेत तीन दर्जन पत्रकार शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापित जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री ने की ,प्रदेश के पत्रकारों ने स्वागत किया। सफल संचालन प्रदेश प्रवक्ता के एल 'पथिक' ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट