चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

चकाई ।। प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के धावाटांड़ ग्राम निवासी मुरली महतो जी की हत्या की सूचना मिलने पर उनके परिजनों से मिलने जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी पहुंचे। मौके पर उन्होंने कहा कि परिस्थिति जो भी हो, किसी कीमत पर किसी भी इंसान की जान लेने का हक किसी को नहीं है, यह सबसे अक्षम्य अपराध है। इसका कठोरतम दंड मिलना ही चाहिए। किसी अपने को खो देने वाले परिजनों को क्या सांत्वना दिया जा सकता है, वैसे भी मैं ऐसी अवस्था में भावुक हो जाता हूं। लेकिन न्याय के मामले में मैं भावनाओं में नहीं बहता, हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। अन्याय बर्दाश्त करना भी अपने आप में जुल्म को बढ़ावा देना ही है। मेरे अंग क्षेत्र और विशेषकर चकाई-सोनो में किसी को इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।साथ ही श्री सिंह ने मुरली जी के परिजनों को इतना विश्वास दिलाया कि उनके साथ न्याय अवश्य ही होगा। परिवार के सभी लोग मर्माहत हैं।  उन्होंने अपने अभिभावक को खोया ही एक अर्जन-उपार्जन करने वाले सदस्य को भी गंवा दिया है। उनकी हरसंभव आर्थिक सहायता के लिए पारिवारिक लाभ सहित अन्य समाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ सहजता से दिलवाने के लिए बीडीओ से दूरभाष पर बात किया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि यथाशीघ्र उक्त राशि उनके परिजनों को मिल जाएगी। मौके पर स्थानीय ग्रामीण सहृदय सुधि जन उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट