श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सादगी के साथ झंडोत्तोलन किया

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट


जमुई ।। 15 अगस्त शनिवार को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में  स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सादगी के साथ झंडोत्तोलन किया । इस मौके पर जमुई जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी का 74वां साल है । आज का दिन देशवाशियों के लिए गौरव एवं स्वाभिमान का दिन है।आज के दिन ही हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजाद हुआ था।आजादी कि लड़ाई में देश के अनेकों सपूत ने बलिदान दिया है,और आज उन सपूतों को शत शत नमन करता हूँ।इस अवसर पे जिले के महान सपूतों श्यामाप्रसाद सिंह,  गिरिवर प्रसाद सिंह,श्री कृष्ण सिंह,जगदीश लोहार जैसे विभूतियों को को कोटि कोटि नमन करता हूँ।उन्होंने जिलेवासियों से कहा कि कोरोना महामारी के कारण हर वर्ष की भांति इस वर्ष हर एक पर्व चाहे होली हो ईद हो स्वतंत्रता दिवस हो पूरे सदिगीपुर्ण तरिके से मनाया जा रहा है। बावजूद इसके लोगों में हर्ष उल्लाष के साथ साथ जज्बा और जुनून कम नहीं है।केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार के द्वारा हर एक नियमों का पालन करते हुए कोरोना महामारी को मात दे रहे हैं। उन्होंने कोरोना वारियर्स की भी जमकर सराहना किया। श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली को भी बहुत ही बेहतर तरीके से जिले में लागू किया गया है।जिससे कि,जल संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक उन्नति के लिए सात निश्चय स्किम लागू हुआ है।इसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति लाभ लेने लायक है उसको वाटर सप्लाई हर घर शौचालय निर्माण गली नली इत्यादि योजना को जिले में जमीनी स्तर तक उतारा गया है।इसके अलावे भी लोन सेक्टर, इंदिरा आवास,एग्रीकल्चर सेक्टर इत्यादि में भी लाभुकों को वृहत स्तर पर लाभ मिला है। जिलाधिकारी ने कहा कि जमुई जिला का परफ़ॉर्मेंस बिहार में अच्छे रैंक में है।ये परिणाम बिना आपलोगों के सहयोग से संभव नहीं है। इसके लिए मैं जिलेवासियों को कोटि कोटि धन्यवाद अर्पित करता हूँ।इस मौके उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर,एडीएम कुमार संजय प्रसाद,डीपीआरओ संतोष कुमार,सिविल सर्जन डा विजयेंन्द्र कुमार सत्यार्थी,वरीय समाहर्ता शशांक कुमार,भारती राज,अपर सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट