हॉटस्पॉट एरिया को किया गया सेनेटाइज व मास्क वितरण

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। हाट स्पॉट एरिया अवलेशपुर गाव में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतू रविवार को सेवा भारती केशवनगर (काशी दक्षिण) द्वारा सेनेटाइज किया गया एवं साथ में मास्क भी वितरित किया गया।क्षेत्रीय लोगों में कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी भी जागरूकता को ध्यान में रख कर दिया गया। अवलेशपुर में सेनेटाइज का कार्यक्रम समाजसेवी शशि जी (सेवाप्रमुख) के नेतृत्व में हुआ। संक्रमण के रोकथाम हेतू सेनेटाइज कार्यक्रम में श्री शिवाशंकर जी द्वारा मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना से बचने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिये गए। अवलेशपुर गाँव को सेनेटाइज करनें में मुख्य रूप से विनोद सिंह, शशि प्रजापति, मनीष गुप्ता, आजाद प्रजापति, राकेश कुमार, रोहित प्रजापति, रंजीत कुमार, राहुल एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और लोगों को संक्रमण से बचाव में अपना सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी शशि प्रजापति जी द्वारा यह सूचना मिला है कि आगामी शनिवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा प्राचीन मंदिर श्री अवलेश्वर महादेव मंदिर अवलेशपुर पर वितरण किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट