नीति आयोग से रजिस्टर्ड हुआ वैदिक संघ जमुई के पूर्व जिलाधिकारी ने दिया बधाई

विश्व सनातन वैदिक संघ के संस्थापक रोशन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ का गठन जुलाई 2020 में हुआ और इसी सप्ताह के मंगलवार को नीति आयोग से भी रजिस्ट्री प्रकिया पुरी कर ली गई है। 

रिटायर्ड IAS अधिकारी शशिकान्त तिवारी ने विश्व सनातन वैदिक संघ को नीति आयोग से रजिस्टेशन होने पर बधाई दिया। श्री शशिकान्त ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे अत्यंत ही प्रसन्नता है कि संगठन नीति आयोग से रजिस्टर्ड हो गया है, संगठन के सभी सदस्यों में अपरिमित उर्जा है। मैं भविष्य के प्रति आशान्वित हो चुका हूँ। यह संगठन इतिहास रचने के प्रति समर्थवान है। हमें अपनी हमें अपनी सच्चाइयों में रह कर विजय पाना है। भीम भी हमारा है, द्रविड़ भी हमारा है,जम्बूद्वीप आर्यावर्त और भारत सब हमारा है। वे हमसे पृथक है उनमें भी हमारे प्रति आकर्षण होकर घर वापसी हो, एक अखंड भारत का निर्माण साकार हो, भारत में शान्ति और सदभावना स्थापित हो तब जाकर विश्व सनातन वैदिक संघ का गठन सार्थक होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट