भाजपा ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

जमुई ।। भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल दात्री समिति के सदस्य मनोज पोद्दार ने चकाई प्रखंड के आधे दर्जन से भी ज्यादा गांवों का भ्रमण कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा आज बिहार में और देश में गरीबों की सरकार है लालू राबड़ी का जंगल राज समाप्त हो चूका अब बिहार की जनता लालटेन युग से बाहर निकल कर एलईडी युग में आ चुकी है। 

जनता राजग सरकार में सुकून की जिंदगी जी रही है। बिहार में राजग की दो तिहाई से सरकार बनना तय है जनसंपर्क अभियान में भाजपा चकाई मण्डल आईटी सेल के नीरज यादव ने कहा देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर है जनता का विश्वास मोदी के ऊपर ज्यादा बढ़ा है।

मौके पर भाजपा के राजेश पाण्डेय , अरविन्द राय , राजेश पंडित , राकेश पंडित , संदीप ठाकुर, रीतलाल शर्मा  , रंजीत राम, बीरेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुमन कुमार, योगेंद्र शर्मा, हरि पासवान, सुजीत तुरी,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट