जिला पदाधिकारी के समक्ष बाढ़ प्रभावित प्रखंड के लिए बैठक

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में वीसी कक्ष में बाढ़ प्रभावित प्रखंड (कल्याणपुर, बिथान, सिंघिया, हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर, समस्तीपुर, सरायरंजन, खानपुर, ताजपुर और मोरवा) की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा प्रभारी पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएचसी प्रभारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में बाढ़ से ध्वस्त पुल पुलिया एवं सड़क का सर्वे कर पंचायतवार सभी उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रतिवेदन दिया पंचायतवार हैलोजेन टैबलेट का वितरण, ब्लीचिंग एवं अन्य छिड़काव, कोविड19 के जांच का प्रतिवेदन पीएचसी प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी (ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग) द्वारा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़क का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने निम्नलिखित निदेश दिए:

1. सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हैलोजन टेबलेट का वितरण, लाइम और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तीन दिनों में शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।

2. GR की राशि का भुगतान बाढ़ प्रभावित परिवारों को दो दिन में करने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट