
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 7940
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 28, 2020
- 907 views
◾शहर क्षेत्र 27 व ग्रामीण परिक्षेत्र 34 कुल 61 नये मरीज आज
◾शहर 00 ग्रामीण 01 कुल आज 01 मौत आज
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 28 अगस्त शुक्रवार ,27 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 4152 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 00 मरीज़ो की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 283 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 25 लोग उपचार के दरमियान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 3714 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 155 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 34 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 3788 पर पहुँचा। जिनमें आज 01 मरीज़ की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 133 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 398 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 3257 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।
◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर में 27 तथा ग्रामीण के खारबांव कार्यक्षेत्र 06, पडघा कार्यक्षेत्र 06,दाभाड 02,दिवा अंजूर 04,अनगांव 05,चिबींपाडा 03,वज्रेश्वरी 04 व कोन 04 कुल 61 नये मरीज़ आज मिले। इसके साथ ही भिवंडी ग्रामीण से 01 मरीज़ की मृत्यु आज हुई है।
◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 7940 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 6971 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.416 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 553 लोगों का उपचार चल रहा है
रिपोर्टर