पोखरे में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी ।। बेनियाबाग पोखरे में मंगलवार को नहाते समय गहरे पानी मे जाने से एक किशोर की मौत हो गयी बेनियाबाग मलिन बस्ती निवासी राजकुमार 18 वर्ष नामक किशोर मंगलवार को दोस्तो के साथ बेनियाबाग पोखरे में स्नान कर रहा था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया। यह देखकर साथ के लड़कों ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन उसे लेकर मण्डलीय अस्पताल पहुचे जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मर्चरी में बंद करने से नाराज होकर परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोगकर उन्हें खदेड़ दिया। अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट