निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ मोबाईल टार्च प्रदर्शन

समस्तीपुर से पंकज आनंद के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ताजपुर ।। निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को रात्री  9 बजे घर का लाईट आफ कर 9 मिनट के लिए मोबाईल टार्च प्रदर्शन प्रखण्ड के फाजिलपुर बधौनी में किया गया. इसका नेतृत्व इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, जिलाध्यक्ष राम कुमार, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, कृष्ण कुमार, मो० सितारे, मो० सद्दाम, एबाद सदरी, कासीफ सदरी, चांद बाबू, आइसा के मो० जावेद, जीतेंद्र सहनी आदि ने किया. इस दरम्यान कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मोबाईल टार्च उपर की ओर जला रहे थे. कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे.

  मौके पर आशिफ होदा ने कहा कि युवाओं एवं उनके परिवार के सामने आज बेरोजगार रूपी अंधेरा छाया हुआ है. मोदी सरकार चुवाव के दौरान प्रति वर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वादे के बरखिलाफ निजीकरण कर नौकरी का रास्ता बंद कर रही है. पहले पेंशन बंद कर दिया गया. अब 50 वर्ष से उपर के कर्मचारी को जबरदस्ती वीआरएस दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में करोड़- करोड़ प्रतियोगी छात्र-युवा का भविष्य दांव पर लगा है.  आज देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि वे संघर्षशील छात्र-युवा के पक्ष में खड़े हों.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट