बेरोजगार युवाओं के द्वारा मोबाइल फ्लैश टॉर्च दिया मोमबत्ती आदि जलाकर किया प्रदर्शन

समस्तीपुर से पंकज आनंद के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया में भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के नेतृत्व में पतैलिया पुस्तकालय पर बेरोजगार युवाओं के द्वारा मोबाइल फ्लैश टॉर्च दिया मोमबत्ती आदि जलाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो छात्र विरोधी मोदी सरकार हाय हाय रोजगार मांगने पर बेरोजगार युवाओं को पकोड़े तलने की नसीहत देने वाली सरकार मुर्दाबाद रेलवे का निजीकरण करना बंद करो सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथ में देखकर सरकारी संपत्तियों को निजी करण करना बंद करो आदि नारों के साथ बेरोजगार युवाओं के साथ नारा लगाकर सरकार के गलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध किया सभा में पतैलिया के सैकड़ों बेरोजगार युवा साथी अपनी उपस्थिति बनाकर सभा को सफल बनाया इस सभा में एसएफआई के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार एसएफआई के अंचल मंत्री सूरज कुमार एसएफआई के छात्र नेता विरेंद्र कुमार एसएफआई के सदस्य कुंदन कुमार बीवी केएन कॉलेज के कोषाध्यक्ष सरवन कुमार गगन कुमार दीपक कुमार बिट्टू कुमार रोशन कुमार सुबोध कुमार सैकड़ों की संख्या में छात्र युवा साथी मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट