रेलवे ट्रैक के पास सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

पिंडरा ।। फूलपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित नाद नदी रेलवे पुल के नीचे गुरुवार को सायंकाल में एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की सिर कटा शव मिलने से आसपास के गांवों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।।       

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीण शाम 4 बजे अपने खेत की तरफ गए थे। तभी वाराणसी -जफराबाद रेल मार्ग के नीचे नाद नदी के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव धड़ सिर से अलग दिखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को और ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव तलाशी ली लेकिन कुछ नही मिला। मृत युवक नील रंग की जीन्स व सफेद लाल रंग का शर्ट पहना था। इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि सम्भवतः ट्रेन से कटने से मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अज्ञात शव के शिनाख्त करने के प्रयास में पुलिस जुटी रही वही नाद नदी के पास युवक की सिर कटी शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शव को देखने के लिए दर्ज़नो लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुच गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट