एक बेटी की शिक्षा के लिए जय भारत और साधना फाउंडेशन ने किया आर्थिक सहयोग

वाराणसी- जय भारत और साधना फाउंडेशन की मदद से जौनपुर के कीर्तिपुर क्षेत्र के आनंदपुर गांव में रहने वाले उमाशंकर मोर्य की बेटी साधना मौर्य को पढ़ाई के लिए पूरे 1 वर्ष की फीस देकर मदद की गई, उमाशंकर मोर्य पेशे से मजदूर हैं और उनकी तीन बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी साधना मौर्या की पढ़ाई सिर्फ पैसे के अभाव में नहीं हो पा रही थी, साधना की मां किसी तरह से उसके स्कूल का एडमिशन फीस इकट्ठा कर ₹400 स्कूल में जमा कराई, और उसके बाद जब यह सूचना साधना फाउंडेशन के सचिव सौरभ मोर्य को मिली जो कि जय भारत संस्था के वाराणसी के नेतृत्वकर्ता भी है, तब सौरभ ने इसकी जानकारी अपनी संस्था साधना फाउंडेशन के बाकी सदस्यों और जय भारत टीम को दी, तब सोशल मीडिया के जरिए साधना की पढ़ाई का खर्चा जय भारत टीम के लोगों द्वारा Paytm के जरिए इकट्ठा करना शुरू हुआ और आज जब यह फीस पूरी इकट्ठी हो गई तब जय भारत टीम का नेतृत्व करते हुए सौरभ मौर्य और साधना फाउंडेशन से  जयप्रकाश सरन साधना बिटिया के घर पहुंचे और उसे उसके कक्षा 11 की 1 वर्ष की फीस ₹2400 दी। 

साधना का एडमिशन जौनपुर के कीर्तिपुर क्षेत्र के हरिओम शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज में हुआ है, जहां उसे फीस की कमी द्वारा पढ़ने में दिक्कत आ रही थी, और अब उनकी मदद हो गई है, जिससे वह कल से रोजाना स्कूल जाएंगी। हम लोग का वादा है कि साधना की शिक्षा ग्रहण करने में, उसको कोई कमी हम लोग नहीं होने देंगे साधना बिटिया की मंझली बहन वंदना के फेफड़े में बहुत दिक्कत है, जिसका ऑपरेशन भी पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है, साधना फाउंडेशन और जय भारत का नेतृत्व करते हुए हमने बन्दना की मां से यह भी वादा किया कि उसके इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसे दिलवाने का कार्य भी हम लोग करेंगे, यदि वह कार्य संभव नहीं हुआ तो हम लोग अपनी टीम द्वारा पैसे इकट्ठे करके उसका ऑपरेशन करवाएंगे, यदि आप लोग भी बच्ची के ऑपरेशन में मदद करना चाहते हैं 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट