पालतू तोते के गायब होने से छात्रा कि हालत गम्भीर

वाराणसी ।। आजकल मनुष्य से ज्यादा समझदार पशु पक्षी हैं उतना लगाव इंसान/ मनुष्य से नहीं है। दिन प्रतिदिन जानवरों व पशु पक्षी से लगाओ मनुष्य का ज्यादातर देखने को मिल रहा है लोग घरों में तोते कुत्ते बिल्ली कबूतर इत्यादि तरह-तरह के शौक पालते हैं इतना ही नहीं वे लोग काफी समझदार भी होते है उसी तरह एक मामला देखने को मिला मडवाडी थाना क्षेत्र के चितईपुर के कंन्दवा निवासी संतोष सेठ का कई वर्षों से घर में रहे बेटे कि तरह तोते को बंदर ने पिजड़े का ढक्कन खोल दिया। जिससे तोता जिसका नाम बिट्टू था। वह लापता हो गया काफी खोज बिन हुआ लेकिन कोई पता नहीं चला । जिससे संतोष की पुत्री कोमल उर्फ श्वेता का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि कई वर्षों से यह तोता हम लोग के साथ बच्चों की तरह रहता था जिसका नाम हम लोग बेटू रखा था बेटू इतना समझदार था की होनी अनहोनी को पहले ही बता देता था अपनी लैंग्वेज में उसके रहने से हम लोगों की जिंदगी काफी अच्छी तरह से चल रही थी। उसके जाने से हमारा काफी नुकसान हुआ है जिससे हमारा पुरा परिवार काफी दुखद है । वही पिता ने बताया कि यह तोता मेरी बेटी का प्रिय मित्र था मित्र की तरह बातें करता था और हर दुख सुख को समझता था जिसके जाने से हमारे परिवार में काफी मुसीबत का पहाड़ टूट गया हो। माता रीता देवी ने कहा प्रशासन पर तो विश्वास ही नहीं है गुमशुदा लिखवाए या ना लिखा आए कोई मतलब ही नहीं है केवल हीला हवाली ही करती है चितईपुर चौकी व मडवाडी थाने के पुलिसकर्मी। उन्होंने कहा खुद पर स्वयं को तलाशना होगा जिससे हमारे परिवार की खुशियां वापस आ जाए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट