प्रधान रमाशंकर यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

भदोही ।। जनपद के सुरियावां विकासखण्ड  के ग्राम  पंचायत खरंगपुर प्रधान पति रमाशंकर यादव उम्र लगभग 50 वर्ष  का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को सुबह 2 बजे निधन हो गया।रमाशंकर यादव लगातार तीन पंचवर्षीय से प्रधान रहे और  सपा के वरिष्ठ नेता भी रहे  रमाशंकर यादव प्रधान लंबे समय से बीमार चल रहे थे  निधन की  खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सपा नेता ओमप्रकाश यादव,प्रदीप यादव ,जाहिद वेग,रमापति यादव,लल्लन यादव,युवा समाजसेवी दिनेश कुमार उर्फ दादा यादव,राजधर बिन्द एडवोकेट,सभाजीत सिंह एडवोकेट,पिंडी यादव,रामधर यादव,सर्वेश यादव ,विमलेश यादव आदि लोगो  ने उनके अंतिम संस्कार में भाग लेकर परिजनों के प्रति शोक प्रकट किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट