प्रधान ने की शिकायत तो पत्रकार के पक्ष में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

भदोही। सुरियावां विकास खण्ड के न्याय पंचायत महजूदा के महदेपुर में ग्रामीणों की शिकायत पर सी न्यूज़ के संवाददाता कृष्ण कुमार उपाध्याय ने ग्रामीणों की बाइट ली व खड़ंजा आदि की रिकॉर्डिंग करने लगे तो प्रधान पति संजय बिन्द ने विरोध किया व संजय की पत्नी ग्राम प्रधान सितारा देवी ने गांव के विरोधियों सहित पत्रकार पर वसूली व धमकी देने का आरोप लगा कर सुरियावां थाने में तहरीर दी।

प्रधान द्वारा की गई शिकायत की जानकारी मिलते ही महदेपुर के ग्रामीण आक्रोशित हो गए भारी संख्या में थाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक सुरियावां को प्रधान के खिलाफ धमकी देने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करने लगे ,प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने ग्रामीणों को समझाया कि मामले में दोषी लोगो पर सवैधानिक कार्यवाही की जाएगी ,इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने हंगामा समाप्त किया ।

इससे पहले भी पत्रकारों को बनाया गया निशाना सुरियावां थाना क्षेत्र में भ्रस्टाचारियो के खिलाफ खबरें लिखना खतरे से खाली नही है ,इस प्रकरण से पुर्व भी घोरहा गांव के कोटेदार से मिलीभगत कर तत्कालीन पाली चौकी प्रभारी नागेश्वर प्रसाद शुक्ला ने पुलिस के खिलाफ खबर लिखे जाने से तिलमिला कर कोटेदार से सेटिंग्स करके  पत्रकार राजमणी पाण्डेय राज पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था,इसी तरह खरगपुर सनाथपट्टी के एक जमीनी विवाद में पुलिस की संदिग्ध भूमिका को लेकर खबर लिखने का परिणाम यह मिला कि उस समय के प्रभारी निरीक्षक संजय राय की सह पर पत्रकार दिनेश यादव पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट