निशुल्क कब्बडी प्रतियोगिता 26 को

उत्तर प्रदेश के भदोहीं जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत ग्राम मदनपुर में नव युवक मंगल दल के नेतृत्व में यह आयोजन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जो कि यह  प्रतियोगिता करीब 20 साल से लगातार निशुल्क आयोजित की जाती है । जिसके मुख्य अतिथि रणंजय सिंह (पिंटू) राजपूत ढाबा होंगे।जिसकी जानकारी हमें सुरेश बिन्द ने दी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट