मछली मारते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चों की हुई मौत

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। दफ्फलपुर जफराबाद गांव में रविवार को दोपहर में गांव के ही ताल मे मछली मारते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 16 वर्षीय दिलीप राजभर तथा 10 वर्षीय चंद्रिका उर्फ नन्हकू राजभर नामक एक ही परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार दफ्फलपुर जफराबाद गांव निवासी निरहू राजभर का पुत्र दिलीप राजभर 16 वर्षीय तथा दूसरा गोवर्धन राजभर का पुत्र चंद्रिका उर्फ ननकू राजभर उम्र 10 वर्ष दोनों एक साथ गांव के ही ताल में मछली मारने के लिए गए थे।मछली मारने के दौरान चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी जिसके दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दिलीप राजभर व चंद्रिका उर्फ ननकू राजभर की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर गांव वालों के साथ पहुंचे ग्राम प्रधान प्रभात पांडेय ने रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी को घटना के बारे में सूचना दिया। मौके पर पहुंचकर रोहनिया पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।मृतक दिलीप राजभर तीन भाइयों में सबसे छोटा था।कक्षा 9 का छात्र था।मा बसंती देवी व एक बहन है।और दूसरा मृतक चंद्रिका उर्फ ननकू राजभर के पिता गोवर्धन राजभर तथा मां मोनिका के साथ दो भाइयों में छोटा था। और कक्षा 4 का छात्र रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने का सांत्वना देते हुए उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए को घटना के बारे में बताया। उप जिलाधिकारी राजातालाब के आदेश पर लेखपाल लक्ष्मण गिरि के साथ नायब तहसीलदार राजातालाब आकृति श्रीवास्तव व नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ व लिखा पढ़ी करने के उपरांत बताया कि सरकार द्वारा उक्त दोनों मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपया मदद दिलाने का आश्वासन दिया।उसके बाद कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट