युवा समाजसेवी राजकुमार पाण्डेय का मुम्बई मे हुआ सम्मान

भदोही जनपद के सुरियावा ब्लाक के राजकुमार पाण्डेय  का मुम्बई मे जोरदार सम्मान हुआ और उत्तर भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव रमेश मिश्रा ने कहा की राजकुमार हमेशा समाजिक कार्यो से जाने जाते है उनमें समाजिक कार्यो के प्रती सच्ची लगन भी रहती है , वही लोलारख मिश्रा ने कहा की मनुष्य एक समाजिक प्राणी है समाज मे सबकी सहयोग भावना से समाज की सेवा करना चाहिये इस अवसर पर राज कुमार पाण्डेय , सन्तोष पाण्डेय , सोनू पाण्डेय विधायक ,योगेश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट