किसान विरोधी बील के खिलाफ सड़क जाम

खगड़िया से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट

खगड़िया ।। मोदी सरकार के किसान विरोधी बील के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के भारत बन्द के आहवान पर आज खगड़िया जिला किसान संघर्ष समनव्य समिति के बैनर तले१२बजे दिन से १.३०बजे दिन तक खगड़िया बस स्टैंड N.H.,महेस्खुंट N.H.चौराहा,डुमरी पुल और परबत्ता गोगरी पथ को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जाम रखा।आज १२बजे सीपीआई ऑफिस से किसानों का जुलूस खगड़िया बस स्टैंड पहुंच कर जाम कर दिया जिससे दोनों ओर गाड़ी की लंबी लाइनें लग गई।जम स्थल पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता संजय कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून में को तीन संशोधन किया है,वह किसानों के साथ बड़ा धोखा है।उन्होंने कहा कि इस संशोधन के बाद आवश्यक वस्तु अधिनयम को समाप्त कर दियज्ञ है,जिससे जमाखोरी की छूट बड़े व्यापारियों को मिल गई है।इस कानून के बाद किसानों के फसल तैयार होने के तुरंत बाद बड़े व्यापारी किसानों के आनाज को औने_पौने भाव में खरीद कर स्टॉक कर देगा जिसके बाद अनाज दलहन,तेलहन व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का भाव आसमान छूने लगेगा नतीजतन गरीब खाने के लिए दाने_दाने को मोहताज हो जायेगें।वहीं सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य में थोड़ी बढ़ोतरी को किसानों के आंदोलन को कमजोर करने बाला करार दिया।उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो क्यों नहीं स्वामीनाथन आयोग को रिपोर्ट को लागू कर किसानों के फसलों के वाजिब कीमत दिलाने की बात करती है।सच्चाई तो यह है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी धीरे से समाप्त करने पर आमदा है।सरकार ने जिस तरह से कृषि क्षेत्र को कॉरपोरेट के हवाले करने  के तरफ कदम बदाई है उससे करोड़ों छोटे_छोटे किसान अपने ही खेतों में मजदूर बनने को बाध्य होंगे।जिसके खिलाफ में पंजाब और हरियाणा से किसानों ने निर्णायक लड़ाई सुरू के दिया है और उस आंदोलन की आग पूरे देश में पकड़ चुकी है।बिहार की नीतीश सरकार केंद्र की इस किसान विरोधी बील के हां में हां मिला रही है,इस लिए आने वाले चुनाव में किसानों को संगठित होकर बिहार से N.D.A.सरकार को हराना होगा।राज्य नेता देवेन्द्र चौरसिया, किसान नेता प्रभाकर सिंह,संजीव कुमार यादव,सुभाष सिंह,अभय वर्मा, प्राणेश कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद,केदार नारायण आजाद,विजय कुमार  सिंह और जितेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया।वहीं महेस्खूंट चौराहा पर जाम का नेतृत्व अरुण दास,सचिदानंद सिंह,वीरेंद्र यादव,भीम साह,डुमरी पुल पर जाम का नेतृत्व रविन्द्र यादव,विनय सिंह और अमीर कुमार ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट