सुरियावां में आभूषण से भरे बैग को छीनने में असफल बदमाशो ने व्यवसायी को मारी गोली

भदोही । जिले के सुरियावां थाना अन्तर्गत खरगपुर में एक आभूषण व्यवसायी को बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशो द्वारा आभूषण से भरे बैग को छीनने में असफल होने पर उसे गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीणों ने बदमाशो को ललकारा तो बदमाशा भाग खड़े हुए। गोली लगने से आभूषण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार हेतु सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर यूपी 100 डायल सहित सुरियावां पुलिस भी पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महजूदा गांव निवासी अवधेश कुमार उर्फ़ सच्चा वर्मा पुत्र स्व. पारसनाथ वर्मा की खरगपुर में आभूषण की दुकान है। आज शुक्रवार शाम लगभग 7ः30 बजे आभूषण व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर एक बैग में आभूषण रख बाइक से अपने घर महजूदा जा रहा था। अभी वह दुकान से कुछ ही मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशो ने ओवरटेक कर उसकी मोटरसाइकिल रोक दी। और आभूषण से भरे बैग को छीनने का प्रयास करने लगे। आभूषण से भरे बैग को छीनने में असफल रहे बदमाशो ने आभूषण व्यवसायी पर असहले से फायरिंग कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण बदमाशो को ललकारने लगे। ग्रामीणों को इकठ्ठा देख बदमाशा भाग खड़े हुए। सूचना पर यूपी 100 डायल पुलिसकर्मियों सहित सुरियावां पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक राजेश एस घटना स्थल  पर पहुचे उसके बाद खरगपुर बाजार मे अवधेश वर्मा की सोना चादी की दुकान पर पहुचकर जाच पड़ताल किये उसके बाद घटना स्थल व दुकान पर क्राईम ब्रांच की टीम भी पहुची

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट