विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने किया कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट...

सिमुलतला/संवादाता । थाना क्षेत्र के  आधा दर्जन मतदान केन्द्रों को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी जमुई,कर्यपालक पदाधिकारी झाझा,अंचलाधिकारी झाझा ने निरीक्षण दीये व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश

रविवार को कनौदी, खुरण्डा, टेलवा,सिमुलतला, बथनावरण,लीलावरण,ढोढरी स्थित सभी मतदान केन्दों का स्थलीय निरीक्षण किया।जिसमें मतदानकर्मी एवं मतदाताओं की रास्ता पेजल सोचालय आदि सभी सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने को कहा गया।अर्धसैनिक बल को चुनाव के दौरान ठहरने की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिये। बथनावरण मतदान केंद्र पर चार सोचालय निर्माण करने के लिये पी एच डी विभाग को निर्देशित किया वहीं अन्य सभी मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई,रंग-रोंगन करने को कहा गया।मोके पर इस दौरान  खुरण्डा पँचायत के संकुल समन्यवय्यक मनोज कुमार यादव,बथनावरण प्रभारी प्रधनाध्यपक रवीन्द्र कुमार यादव,शिक्षक त्रिपुरारी सिंह मौजूद थे सिमुलतला थाना के सहायक अवर निरीक्षक शुरेश प्रशाद यादव दल बल के साथ स्कोर्ट कर रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट