भाजपाइयों ने जताई खुशी

पिंडरा ।। बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में आये  ऐतिहासिक फैसले में सभी नेताओं के बाइज्जत बरी होने पर बुधवार को सायंकाल में पुरारघुनाथपुर बाजार में भाजपा नेता संदीप सिंह और निलेश दुबे आजाद के नेतृत्च में मिठाई बांटकर बाजारवासियों के  साथ खुशी मनाई गई।  जिसमें रमा लाल श्रीवास्तव, सुनील दुबे, अशोक सिंह, सुरेंद्र पटेल, बुंदेला दुबे, डीएम दुबे, समेत अनेक लोग शामिल हुए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट