ग्राम तिनोनिया में एक ही परिवार की तीन सदस्यों की हुई मौत

क़ुरावर ।। जिला राजगढ़ के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम- तिन्नोनिया (Tinnoniya) का है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है बता देवे की वंशकार समाज से यह लोग ताल्लुक रखते है परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिनका नाम 
1- शान्ति पति प्रभुलाल उम्र 65वर्ष
2- गोविंद पिता प्रभुलाल उम्र 22वर्ष
3- रामवती पति गोविंद 20वर्ष
एवमं
पूजा नाम की लड़की का उपचार जारी है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार- 30 तारीख बुधवार को खाने के बाद अचानक स्वस्थ खराब होने लगा।
उपचार के लिये ले जाते समय बहु रामवती की मृत्यु गाँव पर ही हो गई जिसका बिना पोस्टमार्टम कराये अंतिम सस्कार कर दिया गया ओर आज शनिवार 3 अक्टूबर को उपचार के दौरान हॉस्पिटल में माँ-बेटे ने आखरी साँस ली। पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट