डेढ़ करोड़ लेकर फर्जी रजिस्ट्री कराने में शामिल आरोपी गिरफ्तार

पिंडरा ।। कूटरचित कागजात व नाम के सहारे डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठने वाले वाले जालसाज को फूलपुर पुलिस ने 8 माह बाद रविवार को सुबह उसके घर से धर दबोचा। उसके बाद जेल भेज दिया।  इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली ने  बताया कि जनवरी माह में सांस व दामाद ने एक कूट रचित दस्तावेज के सहारे महमूरगंज निवासी चिकित्सक को  वाराणसी- जौनपुर राजमार्ग स्थित कथौली में एक बीघा जमीन डेढ़ करोड़ रुपए में बेच कर धन ऐंठ लिया। जब चिकित्सक ने जमीन पर कब्जा लेने पहुचा तो मामला खुला और पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर  तथा कथित महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धारा 419,420,467,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी क्रम रविवार को सूचना के आधार पर एसआई धीरेंद्र सिंह ने आरोपित कमलेश पांडेय पुत्र रामलोचन पांडेय निवासी सभईपुर थाना शिवपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही अभी भी दो अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से फरार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट