मुंबई मे एंटी मास्क प्रदर्शन किया गया

मुंबई।। मुंबई के मरीन ड्राइव में हुआ एंटी मास्‍क प्रदर्शन, कहा- पूरी तरह वापस लो लॉकडाउन। मुंबई मे प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है। वैसे मे कुछ युवाओं ने मास्क न लगाने और लाकडाऊन को वापस लेने के बात कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  सोमवार को कुछ ऐसे ही युवाओं ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर एंटी मास्‍क प्रदर्शन (Anti mask Protest) किया। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले दिनोंदिन बढ़ने के बावजूद लोग बेफिक्र हैं। अधिकांश लोगों को शहरों में बिना मास्‍क के देखा जा सकता है. ऐसे लोग मास्‍क को तवज्‍जो नहीं देते हैं।

युवाओं ने मांग की कि मास्‍क लगाने से भी अब छूट दी जाए।इनमें से अधिकांश ने जो पोस्‍टर हाथ में ले रखे थे, उनमें लिखा था, 'मास्‍क लगाने से कैंसर होता है या मास्‍क लगाने से हम सांस नहीं ले पाते.' (Pic- News18)

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट