पेयजल के लिए मचा हाहाकार किसानों ,छोटे -बड़े दुकानदारों व प्रतिष्ठान रहे प्रभावित

वाराणसी, हरहुआ ।। बिजली विभाग की व्यवस्था के निजीकरण मामले को लेकर कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किये जाने से विद्युत आपूर्ति इस कदर प्रभावित हुई कि पेयजल के लिए त्राहि -त्राहि मची रही। किसानों व ग्रामीणों तथा पशु पक्षियों पीने के लिए पानी तरस रहे। पेयजल स्किम पूरी तरह से ठप होने से हरहुआ क्षेत्र के सैकड़ो गांवो एवम बाजारों में पेयजल स्किम व समरसेबल बन्द रहे वहीं हरहुआ पीएचसी, हरहुआ ब्लाक के मरीज व अधिकारी कर्मचारी उमस से बेहाल रहे। दुकाने प्रतिष्ठान भी बन्द रहे। जिला प्रशासन का आदेश पूरी तरह से बेअसर रहा। हरहुआ स्थित 6 उपकेंद्रों से आपूर्ति ठप रही। पुलिस पहरे में उपकेंद्र पड़ा रहा। बिजली विभाग के कर्मचारी मोबाइल स्विच ऑफ कर नदारद रहे। जगह -जगह जनरेटर चलाकर लोग मोबाइल चार्ज व आराम करते रहे बार-बार बिजली केआपूर्ति के लिए टेलीफोन पर व्यस्त दिखे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट