गायब नाबालिक बालिका को औराई पुलिस द्वारा किया गया बरामद

भदोही ।। भदोही जनपद में आज  समय करीब 8.30 बजे  जनपद के थाना औराई अन्तर्गत ग्राम कुरौली  में  नाबलिक वालिका कुमारी काजल पुत्री श्याम विहारी बिन्द उम्र करीब 13 वर्ष  विना परिवार को बताए अपने घर से निकल कर कही चली गई थी ।शाम तक वापस न आने पर घरवालों द्वारा थाना औराई पर सूचना दी गयी थी । उक्त नाबलिक लड़की को पुलिस द्वारा सफल प्रयास करते हुए मात्र12 घण्टे के अन्दर ही आज दिनाँक 07.10.20 को सकुशल वरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया है । वालिका को वरामद करने के पश्चात  आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

           

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट