रामेश्वरम से अयोध्या पहुँची यात्रा का हुआ समापन

सुल्तानपुर ।। रामेश्वरम से अयोध्या पहुची राम रथ यात्रा की लीगल राइट काउंसिल की जनरल सेक्रेटरी महिला राजलक्ष्मी मांडा ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों को 613 किलो का घंटा और श्री राम,सीता, लक्ष्मण, हनुमान, गणेश की मूर्ति को किया भेट।तमिलनाडु की लीगल राइट काउंसिल की ओर से किया गया भेंट।राम मंदिर कार्यशाला में हुआ शंख नाद।बजाया गया घंटा। 8 से 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी घण्टे से ओउम की आवाज।महिला राजलक्ष्मी मांडा रथ नुमा ट्रक को 4500 किलोमीटर खुद ड्राइव करके पहुची है अयोध्या।17 सितंबर से चलकर 7 अक्टूबर 21 दिन में यात्रा तय करके रामेश्वरम से अयोध्या पहुँची यात्रा का हुआ समापन।                               

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट