जागरूकता के लिए शांति पाठ व पौधरोपण

पिंडरा । कोरोना  महामारी के प्रकोप से निजात दिलाने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फूलपुर स्थित रमाकांत दुबे मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 9 दिवसीय जागरूकता अभियान और पूजन का आयोजन अनमोल पाली क्लिनिक परिसर में किया गया। संस्था सचिव डॉ रंगनाथ दुबे ने बताया कि ग्रामीणों क्षेत्रो के लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत पौधरोपण व प्रकृति के करीब रहने और इम्नियुटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान 9 दिनों तक चलेगा। वही जन कल्याण की भावना से लगातार 9 दिनों तक मंत्रोच्चार के बीच शांति पाठ होगा। वही पहले दिन डॉ संगीता दुबे द्वारा पौधरोपण किया गया और पांच ब्राह्मण द्वारा शांति पाठ किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट