देशी गायों का संवर्धन करेगी मुम्बई की संस्था

पिंडरा ।। गोवंश के संरक्षण के लिए मुम्बई की एक संस्था आगे आई है और पिंडरा विकास खण्ड में 500 गोवंश की क्षमता रखने वाले गोशाला का निर्माण करने का संकल्प लिया। रविवार को पिंडरा के जाठी गांव में दान दी गई भूमि पर शिलान्यास का भी कार्यक्रम हुआ। मुम्बई की संस्था संकल्प प्रभात वेलफेयर सोसाइटी ने वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रकाश सिंह द्वारा दान में दी गई साढ़े 4 एकड़ भूमि में 500 देशी गोवंशों के सेवा, सुरक्षा व संवर्धन के लिए गौशाला बनाएगी। संस्था के प्रमुख भावेश कुमार सिंह के द्वारा भूमि पूजन भी किया गया। संस्था के भावेश सिंह ने बताया कि शुरू में 200 देशी गायों से शुरुआत की जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी संस्था उठाएगी। गोशाला के  भूमि पूजन के दौरान  अधिवक्ता रामप्रकाश सिंह, कृष्णानंद जी महाराज, चंद्रप्रकाश सिंह, पंकज कुमार सिंह,  गोपाल शरण सिंह, दीना सिंह, गोविन्द नारायण राय, रवि सिंह, हरिओम सिंह, रोहित मिश्रा,  रोहित सिंह, जय प्रकाश, अभिषेक पाण्डेय, राहुल सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट