पिंडरा तहसील के लिए बनने वाले गेट का हुआ शिलान्यास

पिंडरा ।। आम लोगों को तहसील पहुचने में होने वाली  परेशानी को देखते हुए रविवार को 8 लाख रुपए की लागत बनने वाले भव्य तहसील गेट के लिए भूमि पूजन विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा किया गया।                           

शिलान्यास के दौरान डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि यह भव्य तहसील गेट प0 दीनदयाल उपाध्याय के नाम से 4 माह में बनकर पूर्ण होगा। 18 फीट ऊंचे बनने वाले गेट के चारो तरफ ग्रेनाइट पत्थर लगेगा। भूमि पूजन के दौरान एसडीएम जयप्रकाश ने कहाकि यह गेट तहसील आने जाने वालों के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में होगा। नाम के अनुरुप ही इसका निर्माण होगा। इस दौरान पवन सिंह, डॉ जेपी दुबे, शैलेश पांडेय, संतोष सिंह, अभिषेक राजपूत, रामाश्रय सिंह, फौजदार शर्मा, मनीष पाठक, दीपक सिंह, अजय ऊदल, अजय पटेल, विपिन सिंह, सरमेश सिंह, प्रताप सोनकर, झगड़ू मिश्र, महेश सिंह समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट