उप निर्वाचन के लिये नामित व्यय प्रेक्षक निर्वा से संबंधित टीमों से करेंगे बैठक

देवरिया ।। भारत सरकार द्वारा देवरिया उप निर्वाचन के लिये नामित व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन  कल 20 अक्टूबर को पूर्वान्ह् 11 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में समस्त उडन दस्ता, लेखा, वीडियो अवलोकन, वीडियों निगरानी, स्थायी निगरानी टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, शिकायत /व्यय, अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर, नोडल अधिकारी व्यय लेखा, आदर्श संहिता टीम, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, लीड बैंक मैनेजर आयकर अधिकारी एवं निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी या व्यय लेखा से संबंधित उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक निर्धारित की है। इस बैठक में सभी टीम सदस्यो के प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट