शासन के गाइड लाइन पर खुले माध्यमिक स्तर के स्कूल

पिंडरा ।। शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित इंटर कालेज में माध्यमिक स्तर की कक्षाएं कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक चलने लगी। अलबत्ता स्कूलों में पहले दिन छात्र छात्राओं की भीड़ कम रही। क्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज, खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इण्टर कॉलेज,  फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज समेत अनेक सरकारी व निजी स्कूल कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक खुल गए। इस दौरान छात्र छात्राओं के सेनेटाइजर करने व थर्मल स्क्रिकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। वही 6 माह बाद स्कूलों पहुचे कुछ छात्रों में ख़ुशी दिखी तो कुछ कोरोना को लेकर भयभीत दिखे। वही अधिकतर अभिभावक अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट