मन्दिर के विवादित स्थल को लेकर एसडीएम ने की बैठक

पिंडरा ।। पिंडरा बाजार स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर के जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद व तनाव को कम करने के लिए शनिवार को तहसील पिंडरा के सभागार में एसडीएम के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों के पक्ष को अधिकारियों ने सुना।  विदित हो कि दो दिन पूर्व पूर्व विधायक अजय राय के व्यापारियों के समर्थन में सड़क पर उतरने की चेतावनी के बाद पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के निर्देश पर व्यापारियों से भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों से मिला और उनकी समस्या को लेकर शनिवार को बैठक की। तहसील सभागार में हुई बैठक में व्यापारियों ने विवादित मन्दिर के जमीन के बाबत फसली वर्ष 1356 व 1359 में दर्ज 13 डिसमिल जमीन में शिवालय दर्ज होने के कागजात सौंपे और पुलिस के ऊपर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया। जिसमे बैठक में उपस्थित एसडीएम जयप्रकाश व सीओ अभिषेक पांडेय ने व्यापारियों को जांचकर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। वही एसडीएम जयप्रकाश ने तहसीलदार रामनाथ को इस प्रकरण के बाबत एक हफ्ते में जांचकर रिपोर्ट देने तथा  रिपोर्ट होने तक यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया। बैठक के पश्चात  भाजपा व व्यापारियों ने विवादित मन्दिर के जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पवन सिंह, सतेंद्र सिंह, रामाश्रय सिंह, अभिषेक राजपूत,  प्रकाशचंद्र, रमेश जायसवाल, श्यामबिहारी जायसवाल, रामु गुप्ता, समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट