3,68,435 रुपये के बिजली चोरी करने वाले 02 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई व बिल वसूल करने ठेका टोरेंट पावर कंपनी ने ले रखा है.‌जिसके कारण आऐ दिन बिजली चोरी के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रहा है इसी क्रम में टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारी ने 03 लाख 68 हजार 435 रुपये 85 पैसे के बिजली चोरी करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने गुनाह दाखल करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना रेती बंदर काल्हेर गांव में घटित हुई है.काल्हेर गांव निवासी राम नारायण पाटिल ने 07 जनवरी 2020 से 07 अक्टूबर के दरम्यान मीटर के इनकमिंग केबल में दो काले तार जोड़कर 8336 वाल्ट सप्लाई से 11634 युनिट बिजली चोरी कर 2,34,017:70 रुपये नुकसान कंपनी को पहुँचाया है.वही पर दूसरी घटना शिवनगर कामतघर में घटित हुई है कामतघर गांव निवासी कालीदास कुंडलिक पवार ने 13 जनवरी 2020 से 13 अक्टूबर के दौरान अपने मीटर से छेड़छाड़ कर 5360 वाल्ट सप्लाई कर 7298 युनिट बिजली चोरी कर लगभग 1,34,418:15 पैसे कंपनी को नुकसान पहुंचाया है.कुल 3,68,435:85 रुपये बिजली चोरी करने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सुरेखा अविनाश मालोकार (30) ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में गुनाह दाखल करवाया है। शांतिनगर पुलिस ने  विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे गुनाह दाखल किया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक विजय सानप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट