महापौर व आयुक्त द्वारा लगया गए पेड़ को जानवरों ने बनाया निवाला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 28, 2018
- 456 views
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र शासन द्वारा ४० हजार पेड लगाने का आदेश दिया गया था जिसका पालन करते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने अमृत योजना के तहत १ जुलाई से ३० जुलाई तक शहर में ४० हजार पेड लगाने का संकल्प लिया था। जिसका शुभारम्भ मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व मनपा महापौर जावेद दलवी ने वाराला देवी माता गार्डन में कार्यक्रम करके किया था वही गार्डेन में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व मनपा महापौर जावेद दलवी सहित मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया था परन्तु वराला देवी माता गार्डन में सुरक्षा कर्मचारी न होने के कारण लगाए गाऐ ४०० पेड़ों में से अधिकाश पेड़ों को जानवरों ने अपना निवाला बना लिया है जिसमें मुख्य रुप से मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व महापौर जाचेद दलवी के शुभ हाथों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया था ।
वही पर आर पी आई पाटी के भिवंडी शहर अध्यक्ष महेन्द्र गायकवार्ड ने वराला देवी माता गार्डन का औपचारिक निरीक्षण करते हुए मनपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक जुलाई को मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व मनपा महापौर जावेद दलवी ने गार्डन में ४०० पेड़ लगवाऐ थे परन्तु प्रशासन ने इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नही की। जबकि स्थानीय नगरसेविका नंदनी महेन्द्र गायकवार्ड ने वृक्षारोपण के समय मनपा आयुक्त को चेताया था कि गार्डन में हमेशा जानवरों का आवागमन रहता है इन पेड़ों की सुरक्षा करना नितांत आवश्यक है परन्तु मनपा आयुक्त व महापौर ने सिर्फ़ आश्वासन देते हुआ कहा था कि इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए जल्द ही सुरक्षा रक्षक तैनात किया जायेगा परन्तु मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व महापौर जावेद दलवी द्वारा किया गया वादा पर जब गार्डन में सुरक्षा कर्मचारी तैनात होते तब आज इन पेड़ों की ऐसी दुखद दशा नहीं होती । यह बात अत्यंत चिंताजनक है । हमारी पाटी के तरफ से जल्द ही मनपा के हुए नुकसान भरपाई करने लिए मनपा के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाऐगें ।
रिपोर्टर