लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पौधा रोपण व निकला जन जागरूकता रैली

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। मरुई इटही स्थित पटेल चौराहा पर शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस पर नेहरू युवा केंद्र वाराणसी एवं समृद्धि सामाजिक संस्था के द्वारा धुम धाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सरदार पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने किया। मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के जिला युवा समन्वय निखिल गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि बालचंद्र पटेल के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचार धारा को प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत मे पौधा रोपण तथा एनडीआरएफ के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गयी।और समृद्धि सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व वाराणसी के यूथ आईकॉन रामसिंह वर्मा ने सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदकिशोर ने किया।कार्यक्रम के अंत में सबका आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कविता देबी ने किया।कार्यक्रम में लोक गायक विनोद यादव ने अपने गानों के माध्यम से सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसिंह पटेल, नंदकिशोर राय मुन्ना,संतोष कुमार सिंह, कन्हैया लाल, राजेन्द्र पटेल,आनंद कुमार सिंह, ताड़केश्वर सिंह ,प्रदीप कुमार, जयप्रकाश,अवधेश भारद्वाज, अनुराग पटेल ,अपर्णा सिंह, नंदनी,उर्मिला,प्रीति, खुशबू शीला देवी के साथ साथ समृद्धि सामाजिक संस्था, एनडीआरएफ, नेहरू युवा केंद्र वाराणसी के युवा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट