हाईवे पर रिपेयर हेतु लगाये गये बैरिकेडिंग में फसकर बाइक सवार गिरा, हालत गंभीर 

वाराणसी, रोहनिया ।। बीरभानपुर स्थित हाईवे पर बुधवार को रात्रि में लगभग 7 बजे राजातालाब से मोहनसराय जाने वाली लेन हाईवे रिपेयर के लिए एनएचआई विभाग द्वारा किए गए बैरिकेडिंग में फस कर गिरने से राजातालाब की तरफ से मोहनसराय जा रहे एक अज्ञात बाइक सवार के सर में चोट लगने गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष यादव व उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने उस घायल व्यक्ति को रोहनिया स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताया। और पुलिस ने फिर उसे इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि घायल बाइक सवार के बेहोश होने के कारण उसका नाम पता नहीं मालूम हो पाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट