डी11 गैंग के सरगना सिज्जन यादव की सम्पत्ति कुर्क

पिंडरा ।। फूलपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और डी11 गैंग के सरगना  सिज्जन यादव की संपत्ति रविवार को पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क की गई । इस दौरान डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को सूचित भी किया गया। 

बताते चलें कि फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गाँव का पूर्व प्रधानपति सिज्जन यादव भट्टा संचालक रामलाल पटेल के हत्या के मामले में जेल में बंद है । और उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई है। 

रविवार को जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से टीम पहुची और आराजी नम्बर 566 रकबा 48 डिसमिल भूमि को उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की दफा 14 (1) के तहत कुर्क की। उपरोक्त भूमि को सिज्जन ने अपनी पत्नी फूला देवी के नाम से क्रय किया था।

इस अवसर पर तहसीलदार पिंडरा रामनाथ,सीओ बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी फूलपुर सनवर अली,थाना प्रभारी सिंधौरा रमेश यादव, एसआई एस बी सिंह तथा  कानूनगो व लेखपाल सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। वही तहसीलदार ने बताया कि गैंगेस्टर के नाम जितनी भी सम्पत्ति है वह धीरे धीरे सभी कुर्क की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट