प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे शूलटंकेश्वर मंदिर परिसर व घाट के सुंदरीकरण का वर्चुअल उद्घाटन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शूलटंकेश्वर मंदिर परिसर तथा गंगा घाट के सुंदरीकरण का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसका फूल मालाओं तथा रंग बिरंगी झालर व लाइटो से दुल्हन की तरह सजाया गया है।निरीक्षण के दौरान रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वाराणसी के यशस्वी सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को रोहनिया विधान सभा क्षेत्र के माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर मंदिर परिसर में हुए सुंदरीकरण कार्य का तथा गंगा घाट की सीढ़ियों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान रोहनिया विधानसभा तथा सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ लोगों के साथ साथ सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे।जिसके दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी संगठन वाराणसी के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार प्रजापति ने टीम के सहयोगी यों को साथ में लेकर मंदिर परिसर तथा घाट की साफ सफाई किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट