ब्लाक में नवनिर्मित 7 आंगनबाड़ी भवनों का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण

पिंडरा ।। प्रधानमन्त्री द्वारा  पिंडरा ब्लाक के 7 आंगनवाड़ी केंद्रों का सोमवार को लोकार्पण किया गया।

प्रधानमन्त्री के हाथों लोकार्पित होनें वाले केंद्रों में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन ग्राम पंचायत मानी ,परसरा, फूलपुर,करखियाव, जगदीशपुर, नहिया में दो  है ।  इन केंद्रों पर सीडीपीओ वीके उपाध्याय , सुपरवाइजरों शीला यादव व अनिता सिंह  की उपस्थिति  में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।  सुपरवाइजरों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों पर प्रधान, सचिव व ग्रामीणों एवं विभाग के सहयोग से विविध कार्यक्रम कर सामग्री वितरित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट