पंचायत चुनाव व सदस्यता को लेकर सुभासपा ने की बैठक

पिंडरा ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधानसभा पिंडरा की बैठक मंगलवार को पिंडरा साव के पोखरे पर संपन्न हुई । बैठक में ब्लॉक कमेटी और विधानसभा कमेटी के लोग उपस्थित हुए । विगत 10 अगस्त से चल रहे ग्राम कमेटी बनाने की समीक्षा की गई, और जो गांव की कमेटी नहीं बन पाई है। उसे अभियान चलाकर पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।  बैठक में  जिलाध्यक्ष व सह संगठन प्रभारी गणेश चौहान ने कहा कि बूथ कमेटी बनने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी तैयारी हो जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिला पंचायत चुनाव सबसे पहले कार्यकर्ताओं को लड़ाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के लिए अभी से जुट जाने को कहा। सुभासपा पंचायत चुनाव भागीदारी संकल्पा मोर्चा जो 8 दलों का गठबंधन है। उसके साथ मिलकर लड़ेगी।  बैठक में सूचना प्रभारी अच्छेलाल राजभर, भैयालाल राजभर, विकास राजभर, अभय पटेल, बेचू राजभर, जितेंद्र चौहान जिला पंचायत सदस्य, छन्नू राजभर, चंद्रसेन राजभर, कन्हैया राजभर, राजेंद्र राजभर उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट