राजातालाब तहसील पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जुलूस के साथ धरना प्रदर्शन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। राजातालाब तहसील पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के दौरान बुधवार की दोपहर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कामरेड लालमणि वर्मा तथा कामरेड डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री के नेतृत्व में राजातालाब तहसील कमेटी द्वारा जुलूस निकालकर बीरभानपुर,ओदार, राजातालाब ,कचनार होते हुए राजातालाब तहसील परिसर में आकर धरना एवं सभा किया गया। धरना के दौरान राजातालाब उप जिलाधिकारी मार्कण्डन ए को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लालमणि वर्मा ,डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री, रामजीत पाल, सियाराम उर्फ भानु यादव, रामचंद्र शास्त्री, श्यामलाल मौर्या ,रामभरोस ,सोहन, श्याम नारायण वर्मा, मोलई शर्मा ,गौरी शंकर, इत्यादि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट